दुमका से शिकारीपाड़ा तक एसपी को साथ ले की छापेमारी
दुमका , जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुधवार की रात ही बगैर माइनिंग चलान वाले व ओवरोड 35 वाहन को जप्त कर सोलह व्यक्ति को पकड़ा है।
यह कार्रवाई बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स से ओवरलोड वाहनों के परिचालन के खिलाफ डीसी रवि शंकर शुक्ला ने की है। डीसी ने दुमका के रिंग रोड से लेकर शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल इलाके तक छापेमारी की। इस दौरान 35 ओवरलोडेड ट्रक को जप्त कर लिया गया जबकि इस मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जप्त वाहनों को शिकारीपाड़ा थाना के अलावा दुमका के पुलिस लाईन में रखा गया है। छापेमारी की इस कार्रवाई में एसपी अंबर लकड़ा भी उपायुक्त के साथ थे। बुधवार की रात नौ बजे के बाद बिना चालान और ओवलोड वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई दुमका के विजयपुर से शुरू की गयी। इसके बाद डीसी रिंग रोड में फूलो झानो मेडिकल कालेज, रामपुर और काठीजोरिया के पास कई स्टोन चिप्स वाहनों को जप्त कर मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। यहां से डीसी रामपुरहाट रोड में शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल इलाके में जमरूपानी और निझोर तक गये और बगैर माइनिंग चालान के क्रशर पर खड़े और गुजर रहे वाहनों को जप्त किया । इस पूरी कार्रवाई के दौरान शिकारीपाड़ा थाना इलाके से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है। यहां बताते चलें कि अब तक दुमका में पत्थर,बालू और कोयला माफिया जिले में बेख़ौफ़ अपना धंधा चला रहे थे जिसकी गुंज पूरे राज्य में थी ।