दुमका , उपराजधानी दुमका के न्यू केयर अस्पताल में निशुल्क मेगा स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया है। अस्पताल के प्रोपराइटर और शहर के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ और जाने माने समाजसेवी डॉ तुषार ज्योति की देखरेख में जांच शिविर में अपने स्वास्थ्य के जांच के लिए शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में रांची से आए नामी चिकित्सक डॉ संगीत सौरभ भूख कम लगना, गैस कब्जियत,पेट दर्द के लिए, मस्तिष्क , रीढ़ की हड्डी,नस सर दर्द, मिर्गी के दौरे से संबंधित बिमारी के लिए डॉ कुमार विजय आनंद, जोड़ों के दर्द,घुटना से संबंधित बिमारी और कंधा से संबंधित बिमारी के लिए मेदांता अस्पताल के डॉक्टर उज्जवल सिन्हा, कमर दर्द, गठिया का दर्द आदि के लिए डॉ समीर सौरभ , सेक्स समस्या और किडनी से संबंधित बिमारी के लिए डॉ अशोक कुमार गुप्ता वहीं रांची रिम्स के जेनरल फिजिशियन डॉ एवं मधुमेह रोगियों विशेषज्ञ डॉ दिवाकर कुमार वहीं दुमका शिकारीपाड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ देवानंद मिश्रा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। जांच शिविर में ब्लड और सुगर का जांच भी मुफ्त किया जा रहा है। नवोदय वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के सहयोगी मेदांता अस्पताल रांची है। यहां बताते चलें कि डॉ तुषार ज्योति शहर के जाने माने चिकित्सक और समाज सेवी है और लोगों को यह विश्वास है कि न्यू केयर अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है तो जरूर अच्छे चिंता ही आए होंगे। इसकी जानकारी होते ही लोग शिविर में उमड़ पड़े।