शापिंग मॉल की महिला कर्मचारी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, विरोध में एवीबीपी ने किया हंगामा, कराया शॉपिंग मॉल को बंद

*********-*दुमका , शापिंग मॉल v2 की महिला कर्मचारी के साथ एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला कर्मचारी ने नगर थाना में धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराते हुए कारवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही एवीबीपी ने आज खूब हंगामा करते हुए शापिंग मॉल को बंद करा दिया। जानकारी के अनुसार घटना 22/10/23 की है V2 के ज्वेलरी शॉप के मालिक राम साहनी के छोटे भाई राहुल कुमार साहनी ने ज्वेलरी शॉप के महिला कर्मचारी को शहर के एक गेस्ट हाउस में भोजन लाने के बहाने उनके साथ मारपीट तथा जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही राहुल साहनी ने लड़की को इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी साथ ही रुपया भी देने का लालच दिया ।
आज पीड़िता के परिवार ने अभाविप के जिला संयोजक जयंत कुमार को इस घटना की सूचना अभाविप कार्यलय में आ कर दी घटना के बारे में बताई । जिसके बाद एवीबीपी ने शापिंग मॉल को बंद कराया। वही प्रांत जनजातीय कार्य प्रमुख मनोज सोरेन ने कहा कि V2 के अंदर चल रहे ज्वेलरी शॉप को तुरंत हटा दिया जाए। इस प्रकार की घटना दुमका के लिए निंदनय है दुर्भाग्यपूर्ण है । साथ ही अभाविप ने नगर थाना से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने व उचित कार्रवाई करने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही नगर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है की आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा एवं उचित कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दूबे प्रदेश जनजाति कार्य प्रमुख मनोज सोरेन,जिला संयोजक जयंत कुमार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखीराम मंडल, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, नंदन कुमार, सुमन कुमारी,गायत्री कुमारी, नील महथा , कुणाल कुमार, राज सौरव, सकेत जायसवाल, सुमित ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Share this News...