बिग ब्रेकिंग दुमका – केन्द्रीय कारा के मुख्य गेट पर तैनात संतरी को निशाना लगाकर बाईक सवार अपराधियों ने चलाई गोली


बाल-बाल बचा संतरी जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ और थाना प्रभारी

दुमका –
केंद्रीय कारा के गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो गोली चलाई लेकिन संतरी के झुक जाने की वजह से गोली उसे नहीं लगी । सरेशाम हुए इस घटना से इलाके में दहशत है । घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है ।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ।
———————-
जानकारी पाकर दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफ़ा नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे केंद्रीय कारा के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी से घटना की पड़ताल की जा रही है

Share this News...