पुलिस ने बेरिकेटिंग कर रास्ते को बंद कर दिया है
दुमका , उपराजधानी के राजभवन के समीप मिशन के पास मंगलवार की सुबह एक बिजली के खंभे के नीचे से अचानक धुआं देख सैर कर रहे लोग चौंक गए। तत्काल इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गई । फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद निकलते धुंए को रोकने का प्रयास शुरू हुआ परन्तु दो घंटे के मशक्कत के बाद भी धुआं रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक दमकल पानी खत्म हो गई पर धुआं नहीं रूका। अब तो आस पास की जमीन भी गर्म होते जा रही है । मौके पर जेसीबी मशीन से खुदाई किया जा रहा है। इनके सबके बीच दमकल कर्मियों ने कहा कि ऐसी आग कभी नहीं देखी । यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई जिससे धीरे धीरे घटना स्थल पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिस स्थल से धुआं निकल रहा है वहां पर धरती पर पानी का बुलबुला निकलने लगा है।