Dumka : Electric engine से ट्रेन सफर का मार्ग प्रशस्त, रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

Dumka,6 Oct: रेल सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी ने बुधवार को दुमका से बाराहाट तक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर बिजली से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन का मार्ग साफ कर दिया । सीआरएस रिपोर्ट के बाद इस रेलखंड पर जल्द ही बिजली से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद की जा सकती है । श्री चौधरी आज सुबह ही दुमका पहुंचे। इस रेलखंड पर बिजली से चलने वाली ट्रेन का ट्रायल पूर्व में ही किया जा चुका है । श्री चौधरी और मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेन्द्र कुमार एक इलेक्ट्रिक और एक डीजल इंजन के साथ दस बोगियों के सैलून से यहां पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद दुमका रेलवे स्टेशन पर डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने कहा कि सीआरएस रिपोर्ट के बाद ही इस रेलखंड पर बिजली से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सीआरएस पूरा हो गया ,सिर्फ रिपोर्ट का इंतजार है। दुमका- भागलपुर रेलखंड पर बिजली से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन से समय के साथ कम किराए पर यात्री सफर का आनंद ले सकते हैं। इस सीआरएस के पूरा होने से दुमका वासी जल्द ही बिजली से चलने वाली ट्रेनों का लुत्फ उठा सकते हैं। मौके पर दुमका रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अमरेश कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this News...