Dumka,6 Oct: रेल सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी ने बुधवार को दुमका से बाराहाट तक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर बिजली से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन का मार्ग साफ कर दिया । सीआरएस रिपोर्ट के बाद इस रेलखंड पर जल्द ही बिजली से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद की जा सकती है । श्री चौधरी आज सुबह ही दुमका पहुंचे। इस रेलखंड पर बिजली से चलने वाली ट्रेन का ट्रायल पूर्व में ही किया जा चुका है । श्री चौधरी और मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेन्द्र कुमार एक इलेक्ट्रिक और एक डीजल इंजन के साथ दस बोगियों के सैलून से यहां पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद दुमका रेलवे स्टेशन पर डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने कहा कि सीआरएस रिपोर्ट के बाद ही इस रेलखंड पर बिजली से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है।