दुमका , उपराजधानी दुमका में सुर्खियों में रहने वाले शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी और उसके जुड़वां भाई जोगेन्दर तिवारी सहित सात ठिकानों पर ईडी आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। भाजपा सरकार में अपनी काफी पैठ बनाकर रहने वाले योगेन्द्र तिवारी महज कुछ वर्षों में उपराजधानी दुमका में अपनी अकुत संपत्ति अर्जित कर ली है। आज सुबह खिजुरिया स्थित टाटा मोटर्स, डंगाल पाड़ा, उनके भाई के नाम से दुमका के व्यस्तम इलाके टाटा शोरूम स्थित चौक पर बने तनिष्क शोरूम, उनके करीबी कुमार पाड़ा के रहने वाले पप्पू शर्मा और पास के ही अनिल सिंह एवं गिलानपाड़ा जगहों पर छापामारी चल रही है। गौरतलब है कि दुमका एस पी कालेज से ला की पढ़ाई करने वाले योगेन्द्र तिवारी शराब के कारोबार में सिर्फ दुमका में ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में अपनी दबदबा रखता है। कुछ वर्षों पूर्व लोहे के कारोबार में रहने वाला योगेन्द्र तिवारी चंद वर्षों में शराब के कारोबार के साथ टाटा मोटर्स शोरूम ही नहीं बल्कि शहर के व्यस्तम इलाके में अपनी संपत्ति अर्जित की है। हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद कई बार जामताड़ा और दुमका में पुलिस की दबिश पड़ी पर संपत्ति और रूतबा ऐसा कि चौबीस घंटे के अंदर बाहर। यहां बताते चलें कि कि कुछ वर्षों पहले तक योगेन्द्र तिवारी यहां के लिए अंजान था पर दस वर्षों के अंदर पूरे झारखंड में अपना रुतबा कायम कर लिया। ईडी के छापेमारी को लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।