, प्रमंडलीय बैठक में आयुक्त की विभागों की समीक्षा
दुमका, वर्षा कम होने के कारण दुमका जिले में एक प्रतिशत से भी कम धनरोपनी हुआ है । बुधवार को आयुक्त लालचंद डाडेल संथाल परगना प्रमण्डल, की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत संथाल परगना प्रमण्डल के सभी जिलों के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की आयोजित की गई। जिसमें जिला वार जानकारी ली गई।
बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रमण्डल के सभी जिलों में वर्षापात एवं धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान पाया गया कि कम वर्षापात होने के कारण दुमका जिला में धान रोपनी 1% से भी कम, गोड्डा जिला में 14.7%, देवघर में 1.5%, साहेबगंज में 28%, जामताड़ा में 0.5% तथा पाकुड़ में 22% ही हो पाया है जो कि अत्यंत कम है।
जिला कृषि पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेश के आलोक में धान की वैकल्पिक फसल के रूप में मोटे आनाज यथा धान, मकई, ज्वार एवं दलहनी फसल की खेती हेतु कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। इन फसलों में कम सिंचाई की आवश्यकता होती है। आयुक्त द्वारा सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि क्षेत्र भ्रमण कर किसानों को वैकल्पिक फसल खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।जिला कृषि पदाधिकारियों द्वारा बीज विनिमय एवं वितरण योजना, ड्रीप एरिगेशन ( प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना), कृषि मेला कार्यशाला, प्रदर्शनी का आयोजन, पी०एम०किसान समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में आयुक्त को अवगत कराया गया। उक्त के आलोक में सभी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन एवं लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निदेश दिया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा बताया गया कि डी एम एफ टी मद से बोरियो, बरहेट एवं तालझारी प्रखण्ड में देशी किस्म का मक्का एवं बरबट्टी की खेती करायी जा रही है, जिसपर आयुक्त द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी।