दुमका , दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक विरोध के बाद डीआरएम परमानंद शर्मा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दरम्यान श्री शर्मा ने कोयला रैक के साथ साथ अन्य स्थितियों से अवगत हुए। यहां बताते चलें कि कोयला रैक से हो रहे प्रदुषण के खिलाफ आस पास ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। तीन दिन पूर्व ही मोहल्ले वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से कोयला ढुलाई को रोक दिया था। जिसके बाद मामले में एफआईआर भी दर्ज हुआ था। यहां बताते चलें कि स्टेशन परिसर के काफ़ी क़रीब होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम एसबी सिंह, सीनियर डीईएन ए मोहन और स्टेशन प्रबंधक टी पी यादव के साथ रेल कर्मी उपस्थित थे।