Dumka: एक चिकित्सक ऐसे भी जो सामाजिक कार्य करना ही समझते हैं अपना कर्म -धर्म

Dumka,14 July: यहां के युवा चिकित्सक डॉ तुषार ज्योति समाज सेवा में भी आगे बढ़कर योगदान कर रहे हैं।ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की लिस्ट दुमका में बहुत लंबी है पर अपने नाम के आगे सामाजिक कार्यकर्ता का टैग लगाना ही उनका काम है। पर जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ गरीब गुरबों की सेवा निस्वार्थ भाव से कम ही लोग करते हैं। कोरोना काल में कई लोग जहां अपना पाकेट गर्म करने में लगे रहे तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गरीबों और आमजनों की सेवा में अपना ध्यान लगाये रहे। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं युवा चिकित्सक डॉ तुषार ज्योति। दुमका के वह पहले चिकित्सक है जो इस कठिन समय में गरीबों के इलाज के साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ मुफ्त दवा , सैनिटाइजर, साबुन, मास्क का वितरण समय समय पर करते रहे। जहां भी जरूरत हुई वह खुद खड़े रहे। उनके इन्हीं कार्यों की वजह से आल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित भी किया। डॉ तुषार ज्योति दुमका के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ है । डॉ ज्योति का नाम यहां बच्चे बच्चे की जुबान पर है । सामाजिक कार्य के नाम पर राजनीति चमकाने वाले को इनसे सीख लेने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि डॉ ज्योति अनेक सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं।

Share this News...