दुमका , उपराजधानी के मारवाड़ी चौक पर स्थित गणपति ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती का प्रयास किया गया । डकैतों ने लूट के इरादे से गोली चलाई जिससे दुकानदार विजय वर्मा और संजय वर्मा घायल हो गए । गोली चलने से बीच बाजार में हड़कंप मच गया और लोग तुरंत पहुंच गये मौके पर एक अपराधी सुनील मुखिया धरा गया जो कि बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है। घटना में घायल व्यवसाई से मिलने पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची । बीच बाजार में घटी इस घटना से व्यवसाई वर्ग हतप्रभ है।