, दुमका पुलिस की बड़ी सफलता
दुमका , जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में दो शातिर को गिरफतार किया है। यह कारवाई जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में की गई है। उक्त जानकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मुरली कुमार मंडल, पिता हेमलाल मंडल हेट करमाटांड़ जिला जामताड़ा और सुमन कुमार पिता दिलीप मंडल कठौन, थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा को गिरफतार किया गया है। पुलिस को दोनों के पास से तीन आइ फोन के साथ कुल 11 मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिया गया 11 सिम एक लाइट स्टैंड, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। श्री कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को साइबर अपराध को लेकर कुछ खुफिया रिपोर्ट मिली थी जिसके टेक्निकल इनपुट के आधार पर एक टीम गठित कर हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुंडी गांव में सुमन कुमार मंडल के घर छापामारी की गई जहां दोनों आरोपी को गिरफतार किया गया। श्री कुमार ने बताया कि इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए एक अन्य सहयोगी अनरूल अंसारी, मधुपुर जिला देवघर का नाम भी बताया है। श्री कुमार ने बताया कि ये लोग निजी बैंकों जैसे एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी आदि बैंकों का पदाधिकारी या कस्टमर सेवा के नाम पर बैंक के उपभोक्ता को फोन करते थे और जो भी उसके जाल में आ गया उससे रूपया चंद सेकेंड में ट्रांसफर कर लेते थे। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक के उपभोक्ता कस्टमर केयर के नाम पर फोन करने वाले से सावधान रहें और बिना बैंक से संपर्क किए कोई भी जानकारी शेयर नहीं करें तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा पुलिस अभी भी अनुसंधान कर रही है और कितने लोगों को ये अपना शिकार बनाया है उसका पता कर रही है। पुलिस की इस सफलता में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के साथ हंसडीहा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू, सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम, रामविनय दूबे, आरक्षी अमित कुमार, अभिषेक मुर्मू और हंसडीहा थाना और सरैयाहाट थाना के रिजर्व गार्ड की उल्लेखनीय भूमिका है।