दुमका , जिले के पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खैरवार ने कहा कि दुमका जिले में अपराध को अंजाम देने वाले को पुलिस किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी उनके लिए सुरक्षित ठिकाना केन्द्रीय कारागार ही है। दरअसल श्री खैरवार गुरुवार को नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि विगत उन्नीस नवंबर को हीरो शोरूम के पास हुए चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कहा कि उक्त घटना में चार आरोपी को शहर के लूट पाड़ा से गिरफ्तार किया गया है और साथ में सामान भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मो शमशेर उर्फ धुनिया,सकीम अंसारी, मो अब्दुल और मो शहनवाज उर्फ झंडू शामिल हैं। गौरतलब है दिवाली से छठ पूजा के समय शहर में कई चोरी की घटना हुई जिससे पुलिस चौकन्ना हो गई। इस संबंध में संजय कुमार ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। श्री खेरवार ने बताया कि शहर में हुई चोरी की वारदात में अभी और गिरफ्तारियां होगी। कांड के उद्भेदन में नगर थाना प्रभारी अतीन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा,आरक्षी पीयुष साहा और पुलिस जवान शामिल हैं।