Dumka, 9 March: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में बुधवार को चोरी करने के आरोप में एक युवती को लोगों द्वारा बंधक बनाकर रखने की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस सकते में आ गई। पुलिस हरिपुर पहुंची और मामले को जाना । दरअसल 26 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र का एक परिवार दुमका गोड्डा ट्रेन में बैठ कर गंगवारा जा रहा था। ट्रेन में सभ्य दिखने वाली एक लड़की भी बगल में बैठ कर सफर कर रही थी । बातों ही बातों में वह युवती उस परिवार से घुल मिल गई । ट्रेन हंसडीहा में काफी देर तक रूखी रही जिससे कि गंगवारा पहुंचने में शाम हो गयी। अब लड़की ने उस परिवार से कहा कि इतनी रात को मैं अपने गांव कैसे जाऊंगी, इस बात को सुनते ही हरिपुर के इस परिवार ने कहा कि तुम मेरे साथ चलो मेरे घर पर रहो सवेरे चले जाना। उस परिवार ने लड़की को देख उसे अकेला छोड़ना उचित नहीं समझा। गांव में उसकी खूब खातिरदारी भी की गई । खाने पीने के बाद सभी सो गए,लेकिन जब सबेरे नींद खुली तो उस परिवार के होश उड़ गए, क्योंकि घर से दो मोबाइल फोन, ₹10000 नकद और गहने गायब मिले । संयोग से गांव के कुछ लड़कों ने उस लड़की को एक हटिया में घूमते देखा और उसे पकड़ कर हरिपुर लाया गया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिताजी जामताड़ा में पुलिस में है। मां भाई बहन सभी कोई है लेकिन उसे छोड़ दिया है। क्यों छोड़ा गया है इस बात का खुलासा उसने नहीं किया। घटना की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि इस लड़की ने कई बार ऐसी घटना को अंजाम दिया है । मामला पोड़ैयाहाट थाना का है ।अतः लड़की को पुलिस कस्टडी में पोड़ैयाहाट पुलिस को सौंप दिया जाएगा।