उप राजधानी Dumka में कोरोना की रफ्तार बढ़ी: उपायुक्त के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
Dumka,6 April: , कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण जिले में निशेधाज्ञा लागू करते हुए जिला प्रशासन की पूरी टीम उपायुक्त राजेश्वरी बी के नेतृत्व में आज सड़क पर उतरी। एसपी अंबर लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उपायुक्त ने नियमों का पालन नहीं करने पर दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन की टीम को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में लोग ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए बोलने लगे और सामान को अंदर करने लगे। उपायुक्त ने बताया कि जिस तरह से कोरोनावायरस की रफ़्तार बढ़ी है उसके मद्दे नज़र लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है और जो गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उनपर कारवाई की जा रही है। फ्लैग मार्च में पुलिस प्रशासन की पूरी टीम शामिल थी। वीडियो में सुनें क्या कहा उपयुक्त ने: