अफ्रीकन जिमनास्ट और ग्लोब राइडिंग जैसी कलाओं का प्रदर्शन करने दुमका की धरती पर पहुंचा ग्रेट जैमिनी सर्कस

दुमका , उपराजधानी दुमका में सोमवार से ग्रेट जैमिनी सर्कस का शुभारंभ होने जा रहा है। फ्लाइंग ट्रोपिस, ग्लोब राइडिंग, अफ्रीकन जिमनास्ट, रिंग डांस,फायर डांस जैसे कलाओं के प्रदर्शन करने के साथ सर्कस में भारत के नामी गिरामी सर्कस कलाकार अपनी प्रतिभा से लोगों का मनोरंजन करेंगे। उक्त जानकारी सर्कस के प्रबंधक ए के सिंह ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि भारत में जब से जानवरों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा है सर्कस की स्थिति दयनीय हो गई है। बावजूद कानपूर के कुल्लू बाबू और मां अहिल्या इम्युजमेंट के निदेशक नरेश लश्करी द्वारा इस प्राचीन कला को संरक्षित और संयोजित करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह शो प्रत्येक दिन तीन शो का प्रदर्शन करेगी। 1,4 और 7 बजें । सर्कस का उद्घाटन आज ही पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल और जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती जोयेस बेसरा करेंगी

Share this News...