दुमका , दुमका की बेटी को पेट्रोल छिड़ककर हत्या करने के कांड के बहुचर्चित मामले की त्वरित सुनवाई दुमका के प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में की जायेगी। जिला प्रशासन के आग्रह पर त्वरित सुनवाई के लिए मामले को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर न्यायालय द्वारा इस जघन्य हत्या काण्ड में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख और नईम को 72 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के आदेश दिए गये है। पुलिस दोनों आरोपी को रिमांड पर लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करने में जुट गयी है।
कोई अधिवक्ता नहीं लड़ेंगे पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख और नईम का केस
*****
दुमका , उपराजधानी दुमका से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल 23 अगस्त को शहर के एक मोहल्ले में एक नाबालिग लड़की को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा जान मारने का जघन्य कृत्य किया गया था जिसका भारत ही नहीं पूरे दुनिया में चर्चा है। इसी मुद्दे को लेकर जिला अधिवक्ता संघ की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में इस हैवानियत भरी घटना की निंदा करते हुए किसी भी अधिवक्ता द्वारा आरोपीयों का केस नहीं लड़ने की घोषणा की गई। इस संबंध में संघ के सचिव राकेश कुमार यादव ने कहा कि बैठक में उक्त निर्णय लेते हुए सभी अधिवक्ताओं को नोटिस के जरिए जानकारी देने की भी बात कही ।