Dumka,25 Feb: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में दुमका के छात्र अल्कमा आदिल भी शामिल हैं। अल्कमा आदिल संथाल परगना महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर हनीफ के पुत्र हैं। होनहार आदिल यूक्रेन की राजधानी कीव से 269 किलोमीटर दूर विनित्सया में पिरिगोवा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के थर्ड ईयर का छात्र हैं। आदिल रविवार को ही यूक्रेन से आने वाले थे परंतु युद्ध शुरू हो जाने के कारण वह यूक्रेन में फंस गए। इस संबंध में जब डॉक्टर हनीफ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आदिल पीरिगोवा 71 ए में फाइनेंसियल इकोनॉमिक हॉस्टल में रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चिंतित तो वह हैं पर हतोत्साहित नहीं है। भारतीय दूतावास ने उनसे पोलैंड बॉर्डर तक पहुंच जाने को कहा है ताकि वह पोलैंड के जरिए भारत तक पहुंच सके ।आदिल अपने साथियों के साथ अब इस प्रयास में है कि जल्द से जल्द पोलैंड बॉर्डर तक पहुंच जाए। फिलहाल आस पास मिसाइल और बम गिरने का समाचार देखने के बाद आदिल के परिवार की चिंता बढ़ गयी है।