Dumka: भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के विरोध में भाजपा का सत्याग्रह, सरकार की निंद्रा तोड़ने के लिए यह आंदोलन – डॉ लोइस

Dumka,230. July: दुमका में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के विरोध में BJP द्वारा आहूत 120 घंटे के सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। भीषण बारिश के बावजूद स्थानीय फूलों झानो चौक पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह , अमर बाउरी और लोइस मरांडी की उपस्थिति में सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ। इसमें सभी मंडल अध्यक्ष के अलावा भाजपा के सभी मोर्चों के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान पूर्व समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि दुमका में भ्रष्टाचार चरम पर है । पत्थर, कोयला , बालू माफिया सभी नियम कानून को ताक पर रख कर अपनी मनमानी कर रहे हैं। मनरेगा हो या स्वास्थ सेवा हर तरफ लूट की पूरी छूट मिली हुई है । बेरोजगारी चरम पर है, पर सरकार की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूट रही है। यह आंदोलन सरकार की निंद्रा तोड़ने के लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार को 30 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया गया था पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। डॉ मरांडी ने कहा कि यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और सरकार को राज्य में शांति नज़र आ रही है । जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि जब से झारखंड में यूपीए की सरकार बनी है तब से ही बालू, कोयला, पत्थर , पशु माफिया दिन रात प्रशासन की नाक के नीचे अवैध कारोबार खुल कर चला रहे हैं । इसके पूर्व झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, अमर बाउरी और डॉ लोइस मरांडी ने शहीद फूलों झानो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मौके पर अमिता रक्षित, पारितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू , अनुज आर्य, मृणाल मिश्रा, अजय पाठक , मिठ्ठू झा , कुणाल झा , अमित रक्षित , गौरीशंकर यादव के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this News...