*************
दुमका , नव वर्ष के अवसर पर शहर के जाने माने सामाजिक संस्था जय माता दी सेवा समिति, की ओर से आज साल के पहले दिन रविवार सेवा के प्रथम वर्षगांठ में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर घूम-घूम कर गरीब असहायों को भोजन कराया गया|समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत ने बताया कि पिछ्ले वर्ष 1 जनवरी 2022 से छोटी बेटी कृतिका राज के विचार से सभी जरूरत मंद लोगों को पुड़ी,सब्जी, आचार एवं हलवा का भोजन कराने की शुरुआत किया गया था । उसी प्रेरणा के तहत प्रत्येक रविवार को भोजन कराया जाता है उसी के तहत आज भी नव वर्ष की शुरुआत भोजन करा कर किया गया|ज्ञात हो कि महिने के प्रत्येक रविवार को समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत अपने घर से स्वनिर्मित भोजन तैयार कर गरीब असहायों को भोजन उपलब्ध कराते हैं|आज शहर के टाटा शोरूम, टीन बाजार,धर्म स्थान,वीर कुंवर सिंह चौक एवं नगरपालिका चौक इत्यादि जगहों पर घूम-घूम कर लगभग सैंकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। साथ ही डंगाल पाडा स्थित नेशनल युथ ब्लाइंड एशोसियेशन के छात्रावास मे भी नेत्रहीन छात्रो को भोजन उपलब्ध कराया गया। श्री राउत ने बताया कि आज कुछ विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाकर मन को बहुत संतुष्टि मिली|कहा कि इस प्रकार के काम से मन को शांति मिलती है|बताया कि 1 जनवरी 2022 से लगातार प्रत्येक रविवार को गरीब असहायों को खाना खिलाया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अभी निरंतर चले ऐसा प्रयास किया जाएगा। समिति के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से रात्री में घूम घूम कर जरूरत मंद लोगों कंबल भी दिया जा रहा है
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश कुमार राउत, मोनिका देवी,कृतिका राज,संदीप कुमार जय बमबम,शंकर यादव,संतोष ठाकुर,आनंद सिंह,आशीष कुमार इत्यादि का सहयोग रहा|