दुमका , दो नाबालिग की हत्या के विरोध स्वरूप बंद को ऐतिहासिक बताते हुए दुमका जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि आदिवासी संघठनो के अलावा दुमका की जनता ने दुमका बन्द का आह्वान किया था जिसका कि दुमका की जनता द्वारा अभूतपूर्व बंद का समर्थन कर झारखंड सरकार को कुचियाडाली रानीश्वर एवं जरुआडीह दुमका की पीड़िता को अविलंब न्याय दिलाने का कड़ा संदेश दिया है । दोनों पीड़िताओं की निर्मम हत्या के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वारा सुनवाई पूरी करा कर कठोर से कठोर दंड दिलाने के लिए सरकार को अविलंब ठोस कदम उठाने चाहिए, कुचियाडाली की बेटी की निर्मम हत्या में और लोगों की संलिप्तता की जांच गंभीरता से होनी चाहिए, इस हत्या में लव जिहाद के एंगल और इसमें शामिल लोग अथवा गिरोह का पर्दाफाश हो, श्री सोरेन ने दुमका के लोगों की जन भावना के अनुरूप एसडीपीओ नूर मुस्तफा को दोनों घटनाओं की जांच से अलग किया जाए यह हमारी प्रमुख मांगे है ।
भाजपा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं घटती रहती है। वहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए बयान के विरोध में टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, अमरेन्द्र सिंह, निवास मंडल, जिला महामंत्री विवेकानंद राय,जिला मीडिया प्रभारी पिन्टू अग्रवाल जिला मंत्री लक्ष्मण पंडित नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा , अमिता रक्षित, धर्मेंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे।