दुमका , जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर स्थित सिमलुती गाँव में स्टोन चिप्स लदे ट्रक और बाईक की भिडंत में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल व्यक्ति की मौत फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है।
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि बाईक पर 2 पुरुष और 1 महिला सवार थे। ट्रक से भिडंत के बाद तीनों को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ के चिकित्सक उज्जवल हेम्ब्रम ने बताया कि उनमें से 1 पुरुष और 1 महिला की मौत हो गयी। जबकि घायल व्यक्ति की मौत रात में इलाज के दौरान हुई। तीनों व्यक्ति शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। पुलिस ने चालक को आक्रोशित भीड़ से छुड़ाकर माब लिंचिंग होने से बचा लिया है।