डुमरिया-पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार की घोषणा

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज दो दिन पूर्व डुमरिया प्रखंड के काटाशोल पंचायत के गांव पीतामहली के टोला गाड़ियां टांडी के ग्रामीणों ने दिघी के लुकडू हो के जमीन के सामने एक पुलिया का निर्माण नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार की घोषणा की है । ग्रामीण श्यामल सरदार किशान जामुदा शंकर सरदार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि पीतामहली के टोला गाड़ियां टांडी के आने जाने वाली सड़क के दिघी गांव के लुकडू हो के जमीन के पास एक पुलिया का निर्माण हो । इसके लिए ग्रामीणों ने उपायुक्त से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे विधायक को भी कई बार आवेदन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था किन्तु केवल आश्वासन ही दिया गया । बार-बार आवेदन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बावजूद प्रशासन एवं विधायक की ओर से सार्थक पहल नहीं हुई तो हम सब ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि पुलिया नहीं तो वोट नहीं । इस बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलेश कुमार मुर्मू से सम्पर्क किया गया तो बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है । फिर भी कल गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बात कर सकारात्मक पहल की जायेगी ।

Share this News...