डुमरिया 22 जुलाई
चमकताआईना में सरकारी योजनाओं में अधिकारियों के साथ बिचौलिये गटक जाते हैं मद की राशि खबर के प्रकाशन को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने इसे गंभीरता से लिया है । श्री देवगम ने बताया कि बगैर छत ढलाई के आवास को फाइनल करने वाले पीएमजीवाई के प्रखंड कोडिनेटर को कारण बताओ नोटिस तथा बिचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। इसके अलावे प्रशासन को गुमराह करने वाले पी एम जी वार के प्रखंड कोडिनेटर के खिलाफ जिला प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा । बताते चलें कि डुमरिया प्रखंड के पलासबनी पंचायत के गांव पलासबनी के टोला राहरगोडा के आरसू माझियान तथा निवरीडीह टोला के मानकों किस्कू तथा जामबिर हांसदा को वर्ष 2017 .18 में एक एक इकाई अम्बेडकर आवास योजना का लाभ मिला था इसके बाद इन लाभुकों का आवास बना देने का भरोसा देकर बिचौलिया इनके खाते में आयी राशि को गटक गये । मामला तब प्रकाश में आया जब इन तीनों लाभुकों का आवास की छत बनाये वैगर ही इसे फाइनल कर दिया गया । यह मामला प्रकाश में आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने इसकी जांच कराई तो सच सामने आई . बीडीओ साधु चरण देवगम ने बताया कि लाभुकों के अनुसार देवाशीष तथा दुला राम नामक दो सज्जनों का नाम आया है अगर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो इन दोनों सज्जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.