डुमरिया 25 january कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरिया के नौवीं कक्षा की छात्रा – 20 जनवरी से विद्यालय से लापता है इसकी पुष्टि डुमरिया थाना प्रभारी संजीव भानु राम ने की है थाना प्रभारी संजीव संजीव उरांव ने बताया कि 24 जनवरी की शाम को विद्यालय की वार्डन अनीता मुर्मू ने छात्रा के लापता होने की आवेदन दी है लता की खबर मिलने के बाद मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद इंस्पेक्टर के के पंडा डुमरिया थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी संजीव उरांव को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिए जबकि छात्रा के पिता भी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.