डुमरिया में दीदी बाड़ी योजना की राशि का गबन, जांच में बात आई सामने

बीडीओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

डुमरिया 21 अप्रैल
डुमरिया प्रखंड के बाकीसोल पंचायत के गांव मुदाकोडिया के पुंडबांद के 10 लाभुकों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके दीदी बाड़ी योजना की राशि गबन की गई है. इस शिकायत के आलोक में बीडीओ साधु चरण देवगम ने जांच के उपरांत पाया गया कि उनकी शिकायत सही है और उनकी राशि गबन की गई है। बीडीओ साधु चरण एवं ने बताया कि जांच के बाद राशि के गबन का मामला सामने आया है इस कारण सरकारी नियमानुसार इस कार्य के मेट, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया तथा इस कार्य के लिए कनीय अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है . शो कॉज का जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि मुद्दाकाजिया गांव के लक्ष्मी रानी साव मिनती रानी साव, जयंती साव,माल्यो मुर्मु, झुमा रानी साव, रीना रानी साव, राधिका रानी साव,बाल्ही सोरेन, सोमवारी सरदार तथा दुल्हन रानी साव आदि को वर्ष 2021 22 दीदी बाड़ी योजना का लाभ मिला था।

Share this News...