उपायुक्त ने किया डुमरिया एफसीआई गोदाम का निरीक्षण, कोरोना काल में वितरण को आये 165 क्वींटल चना सड़े मिले

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त विजय जाधव ने आज डुमरिया एफसीआई गोदाम की जांच की। जांच के दौरान गोदाम में कोरोना काल में कार्ड धारियों के वितरण के लिए आए चना को गोदाम में ही पड़ा पाया । चना के बोरे गोदाम में ही पड़े पड़े सड़ गए। इनका आकलन 165 क्विंटल किया गया है। इनके अलावा चीनी भी गोदाम में पड़े रहने के कारण खराब हो गई है । उपायुक्त इतनी बड़ी मात्रा में चीनी और चना के खराब हो जाए पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। जब एफसीआई गोदाम के भंडारक और वितरण पंजी की जांच की तो सितंबर 2021 तक का ही वितरण और भंडारण का उल्लेख था। वर्तमान जुलाई 2022 तक का ना तो भंडारण और ना ही वितरण का पंजी में कोई लेखा-जोखा मिला जबकि जांच के बाद यह बात सामने आई कि बीते 29 जून को एक अधिकारी ने गोदाम की जांच की थी उपायुक्त ने गोदाम जांच के बाद अब यहां के एम ओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Share this News...