डुमरिया 2 अगस्त संवाददाता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सौजन्य से बने डुमरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की उद्घाटन हुए साल भर भी हुआ कि भवन के कई कमरों में पानी का रिसाव हो रहा है । इससे यह साबित हो रहा है कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की योजना में कैसा खेल होता है । इसका जीता जागता सबूत डुमरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन हैं । बताते चलें कि इस भवन का उद्घाटन 14 अगस्त 2022 को सांसद एवं विधायक की उपस्थिति में बड़े शानदार तरीके से किया गया था । उस समय भी यह मामला उठा था । किन्तु प्रशासनिक दबाव के कारण मामला शांत पड़ गया । फिर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने लिखित रूप से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवगत कराया था कि इस भवन के 18 कमरों में पानी का रिसाव हो रहा है । इस पर आवश्यक पहल करने की मांग की गई थी । किन्तु विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हुई । जिसका नतीजा यह है कि दो – तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के कई कमरों में पानी का रिसाव हो रहा है । इस कारण उसमे बैठकर कार्य का निष्पादन करना मुश्किल हो रहा है .