अपराह्न 3 बजे से रात आठ बजे तक मुख्य गेट पर लगा रहा ताला
डुमरिया 19 मार्च संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया भागाबांदी शाखा की कार्यप्रणाली सेे परेशान होकर इस शाखा के खाताधारकों एवं ग्रामीणों ने आज पांच घंटे तक भागाबांदी शाखा प्रबंधक समेत कर्मियों को बंधक बनाए रखा । अपराह्न 3 बजे से रात 8 बजे तक बैंक की शाखा के गेट पर ताला लगाकर ग्रामीण वहीं डटे रहे। बैंक कर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा ,प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलेश कुमार मुर्मू, अंचलाधिकारी सुश्री चंचला कुमारी भागाबांदी शाखा पहुंचे । खाताधारकों एवं ग्रामीणों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली ।तब खाताधारकों एवं ग्रामीणों ने मांग रखी कि जब तक यहां शाखा प्रबंधक समेत कर्मियों को हटाने की लिखित नहीं देंगे तब तक बैंक कर्मियों को नहीं जाने दिया जाएगा । अंतत: प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलेश कुमार मुर्मू द्वारा ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया । साथ ही बैंक के प्रबंधक समेत कर्मियों द्वारा माफी मांगने तथा और ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया तब जाकर बंधक से मुक्त कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत हैकि यहां केवाईसी के नाम पर खाताधारकों को परेशान कियाजाता है। उसे अपडेेट नहीं कियाजाता और उसके बाद खाताधारकों को पैसा नहीं दिया जाता। आज जब बारुनिया गांव की एक महिला खाताधारक पैसा निकालने के लिये वहां पहुंची तो उसे लौटा दिया गया। महिला ने बताया कि उसने 15फरवरी को ही अपनाकेवाईसी जमा कर दिया था लेकिन आज उसे कहा गया कि उसका केवाईसी अपडेट नहीं है।इससे नाराज होकर उसने अपराह्न करीब तीन बजे मेन गेट पर ताला लगा दिया और वहीं धरना पर बैठ गई। जैसे ही यह खबर फैलीआस पास केगांव के सैकड़ों की संख्या मे ंखाताधारकवहां जमा हो गये और विरोध जताने लगे। सभी ने कहा कि उनको भी इसी तरह से परेशान किया जाता है। उनका यह भी कहना था कि पिछले पांच साल से उनकाखाता यहां अपडेट नहीं कियाजाता।खाता अपडेट कराने के लिये उनको डुमरिया जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने एलडीएम से भी की है वलेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आस पास के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का यहां खाता है।
बाद में शाखा प्रबंधक एवं बैंककमियों ने ग्रामीणों से माफी मांगी और कहा कि आगे किसी तरहर की शिकायत का वे मौका नहीं देंगे।