डुमरिया 24 जुलाई डुमरिया प्रखंड के आस्ता कोवाली पंचायत के गांव चिंगड़ा में ं रविवार सुबह आस्था गांव के पास महिला मजदूरों से लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 27 महिलाएं घायल हो गर्ईं. ग्रामीण घायलों को बचाने के कार्य में जुट गए. घायल मजदूरों को डुमरिया सीएचसी में तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया. घायलों में तीन गंभीर महिलाओं क्रमश: राय मुनी हेमब्रम, पुनगी किस्कू और मनी किस्कू को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचाय गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी के सिर और हाथ पैर में चोटें आई है. पांच अन्य महिलाओं को भी बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया जा रहा है. एमजीएम अस्पताल में घायल रायमुनी ने बताया की करीब 35 मजदूर पिक अप वैन में सवार होकर कसियाडीह गांव में मजदूरी के लिए जा रहें थे, तभी आस्था गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और घायलों की मदद की. सभी घायल डुमरिया के चिडग़ा गांव के रहने वाले हैं.