डुमरिया 8 फरवरी संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड को ऐसे ही नहीं लूट का चारागाह कहा जाता है । यहां तो योजना की गुणवत्ता को कौन पूछे योजना में कार्यरत मजदूरों को भी न्यूनतम मजदूरी से वंचित किया जाता है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है । बताते चलें कि यहां के पलासबनी गांव के पुतकर चौक से राजाबासा तक साढ़े चार किलोमीटर सडक़ आर ई ओ विभाग की ओर से बनायी जा रही है । उक्त सडक़ के अभी आर सी सी पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है । जिसमें गुणवत्ता के नाम पर केवल सीमेंट को सुंघाया जा रहा है । यहां एक बोरी सीमेंट में बाईस चाटी बालू मिलाया जा रहा है । यह बात आज यहां के बुरुडीह टोला के ग्राम प्रधान अर्जुन बेसरा समेत ग्रामीण एवं ठेकेदार के साथ बैठक में सामने आई । ग्राम प्रधान अर्जुन बेसरा समेत कार्य कर रहे मजदूरों ने कहा कि तीन सौ रुपए मजदूरी एवं एक बोरी सीमेंट में बाईस चाटी बालू मिलाया जा रही है । यहां जेई साहब ने बल्कि गांव का एक सज्जन मुंशी का काम निभा रहा है । उनके संचालन में यह सब हो रहा है । कार्य की इस स्थिति को देखकर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने विरोध किया एवं निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था और ठेकेदार से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण एवं न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की ।इसी मामले को लेकर बुरुडीह के फुटबॉल मैदान में बैठक हुई । । बैठक में ठेकेदार द्वारा 326 रुपए मजदूरी एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का ठोस आश्वासन ग्राम प्रधान अर्जुन बेसरा समेत ग्रामीण को दी ।तब जाकर मामला शांत हुआ ।