एम्सटर्डम: नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैगंबर को लेकर हो रही निंदा के बीच खुलकर उनका समर्थन किया है। गिर्ट विल्डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि भारत क्यों माफी मांगे ? उन्होंने भारतीयों को सलाह दी कि वे नुपूर शर्मा का बचाव करें।
नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ इस ट्वीट के बाद गिर्ट विल्डर्स को मौत की धमकियां दी जाने लगीं। इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।
मुस्लिम देशों ने पैगंबर पर की गई टिप्पणी की आलोचना की
इससे पहले कतर, कुवैत, पाकिस्तान इंडोनेशिया समेत 10 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने पैगंबर पर की गई टिप्पणी की आलोचना की थी। सऊदी अरब ने भी नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। सऊदी अरब की संवाद समिति एसपीए के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने नुपूर शर्मा की टिप्पणी की आलोचना और सार्वजनिक निंदा करते हुए कहा,’विदेश मंत्रालय भाजपा की पूर्व प्रवक्ता की पैगंबर मोहम्मद का निरादर करने वाली टिप्पणी की आलोचना और सार्वजनिक निंदा करता है। सऊदी अरब साथ ही इस्लाम धर्म के प्रतीकों और तमाम धार्मिक हस्तियों के प्रति पूर्वग्रह को अस्वीकार करने की बात दोहराता है।’
गिर्ट विल्डर्स का जन्म 6 सितंबर 1963 को हुआ था। वह नीदरलैंड के एक दक्षिणपंथी नेता है। वह नीदरलैंड के तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। 1998 से वह सांसद बन रहे हैं। इस्लाम की अलोचना करने के लिए वह जाने जाते हैं। इस कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिलती रहती हैं। उन्होंने अपने देश में ‘बैन इस्लाम’ अभियान भी चलाया था, जिसके तहत उन्होंने मस्जिदों को बंद करने की मांग की थी।
नीदरलैंड के डोनाल्ड ट्रंप
गिर्ट विल्डर्स जितनी आक्रामक भाषा बोलते हैं उतने ही आक्रामक उनके ट्वीट्स होते हैं। इसी कारण उन्हें ट्विटर ने अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। जान की धमकी मिलने पर वाइल्डर्स ने कहा कि जो पाकिस्तानी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं वह एक नकली नहीं से प्रेरित हैं। कई बार उनके आलोचक नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप भी कहते हैं। ऐसा इसलिए क्यों उनके बाल भी ट्रंप की ही तरह ब्लॉन्ड हैं और वह अप्रवासियों खासकर मुस्लिमों के प्रति आक्रामक रुख दिखाते हैं।