इक्का दुक्का ही निकल रहे अखाड़ा जुलूस, शाम को परिसदन में बैठक

जमशेदपुर में विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा विसर्जन जुलूस नहीं निकाले जाने के फैसले के बाद प्रशासन ने बीच का रास्ता निकालने के लिए अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों को परिसदन में शाम को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। साकची की एक अखाड़ा समिति के ट्रेलर और डीजे को जप्त किए जाने के बाद से अखाड़ा समितियों ने आज विसर्जन नहीं करने का फैसला किया। इसका असर देखने को भी मिला है। देर शाम तक अधिकांश अखाड़ा समितियों का विसर्जन जुलूस नहीं निकला है। इक्का-दुक्का विसर्जन जुलूस जरूर सड़क पर नजर आ रहे हैं। विभिन्न सेवा से शिविरों में हजारों की भीड़ उमड़ी हुई है। सड़क पर हजारों लोग मौजूद हैं मगर अखाड़ा नहीं निकल रहे। अब प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है। अखाड़ा समितियों और हिंदूवादी संगठनों ने कल 1 अप्रैल को जमशेदपुर बंद का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 अप्रैल को जमशेदपुर आने वाले इन सारे हालात को देखते हुए मामला बेहद संवेदनशील हो गया है।

Share this News...