दोस्तों ने शराब पीने के दौरान युवक को मालगाड़ी के आगे मारा धक्का, बायां पैर कटा

जमशेदपुर
जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. आजाद (26) का बांया पैर कट गया. घटना के बाद मो. आजाद को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां आर्थो विभाग में उसका ईलाज चल रहा है. घटना रविवार शाम सात बजे की है. मो. आजाद ने बताया कि शाम को उसके दो दोस्त सोनू व इशाक उसे घर से बुलाकर ले गए थे. पार्वती घाट के पास तीनों शराब पी रहे थे. तभी जुगसलाई से आदित्यपुर की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी, जिसके आगे दोनों ने उसे धक्का दे दिया और भाग गए. तभी वहां आरपीएफ जवान ड्यूटी पर थे. स्थानीय युवकों की मदद से सोनू को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. सोनू के अनुसार वह दिहाड़ी मजदूरी करता है. कुछ दिन पहले टोनू व इशाक से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उनके द्वारा जान लेने की कोशिश की गई. एमजीएम अस्पताल ने सोनू के परिजनों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share this News...