जमशेैपुर 15 मार्च जमशेदपुर की बेटी डा वाटिका अग्रवाल को बीडीएस, का बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट आफ द इयर का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है । मुंबई के एक पांच सितारा होटल में पिछले दिनों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया .डा वाटिका साकची निवासी राजेश अग्रवाल की पुत्री तथा शहर के प्रख्यात कारोबारी विट्ठल अग्रवाल की भतीजी हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश की महिला दंत चिकित्सकों ने भाग गया. इसमें पहले टॉप 10 को नॉमिनेट किया गया वर्तिका को अपनी श्रेणी में पहला पुरस्कार प्रदान किया गया फिलहाल वे सविथा डेंटर कालेज चेन्नई में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर रही हैं। वाटिका का जन्म जमशेदपुर में हुआ । उनका पठन-पाठन बंगलुरु और अमेरिका में हुआ है। पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी भी काफी बढ़ चढक़र हिस्सा लेती इसी आधार पर उन्हें यह पुरस्कार भी मिला है।
वाटिका का कहना है कि वे अपना क्लीनिक खोलकर लोगों की सेवा करना चाहती है अगर वे किसी से चेहरे पर मुस्कान लाती है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। इसे ही अपना मूल मंत्र मांन कर वेे अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं।