बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा निवासी गणेश हांसदा चीन के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे जिनकी मूर्ति का निर्माण डॉ संजय गिरी के नेतृत्व में बासदा चौक पर किया जा रहा हैं। इसके साथ ही शहीद गणेश हांसदा के भाई दिनेश हांसदा अपने भाई की याद में पार्क का निर्माण करवा रहे है। शहीद के भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि उनके भाई गणेश हांसदा 16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीन के साथ हुए मुठभेड में शहीद हुए थे।
उन्होंने बताया कि गणेश हांसदा की मूर्ति देने का आश्वासन झामुमो विधायक समीर मोहंती और सांसद विद्युत वरण महतो ने दिया तो जरूर था लेकिन उनके तरफ से अब तक कोई सहयोग नहीं मिला। लेकिन डॉ संजय गिरी ने मूर्ति बनवा दिया। इस दौरान उपस्थित डॉ संजय गिरी ने बताया कि शहीद गणेश हांसदा की याद में मूर्ति निर्माण करवा कर बेहद ही खुशी हो रही है। आपको बता दें कि इस दौरान गांव के मुखिया सहित अन्य ग्रामीण भी शहीद गणेश दास की मूर्ति और पार्क बनाए जाने पर काफी उत्साहित दिखे। बता दें कि वहाँ जाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि निर्देशक सुरेंद्र टुडू के निर्देशन में शहीद के जीवनी पर एक फ़िल्म भी बनाई जा रही है जो हिंदी और संथाली में प्रसारित की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी और महासचिव ने शहीद के परिवार का हाल भी जाना और उन्हें हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।