झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। डाक्टर प्रदीप वर्मा झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए हैं।प्रदीप वर्मा बीजेपी में प्रदेश महामंत्री के पद पर हैं.
झारखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना हो चुकी है जारी
झारखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना चार मार्च को जारी कर दी गयी. चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान कराया जाएगा. 11 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 12 मार्च को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च है. 21 मार्च को वोटिंग के बाद उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.
21 मार्च को होनेवाले चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. मुंबई के कारोबारी हरिहर महापात्रा भी राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी नॉमिनेशन फॉर्म खरीद लिया है.
तीन मई खत्म हो रहा समीर उरांव व धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल
झारखंड से बीजेपी के समीर उरांव व कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल इसी वर्ष तीन मई 2024 को समाप्त हो रहा है.