डा. नागेन्द्र सिंह जैसे चिकित्सक को मिलना चाहिये पद्मश्री : सांसद विद्युत महतो

जमशेदपुर : झारखंड के प्रख्यात सर्जन डा. नागेन्द्र सिंह के योगदानों का जिक्र करते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि ऐसे चिकित्सक को पद्मश्री पुरस्कार मिलना चाहिये. ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा सिदगोड़ा स्थित अमल संघ में आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों की वजह से ही मानवता जीवित है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पटमदा के एक व्यक्ति का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के अभाव में उसका पैर सड़ गया था. मैं जब वहां गया और उसके बारे में जानकारी मिली तो मैंने डा. सिंह से संपर्क किया और कहा कि इसकी जान आपको बचानी है. डॉक्टरों का कहना है कि इसका पैर काटना होगा. इतना सुनने पर डा. नागेन्द्र सिंह ने कहा कि उसे मेरे पास भेजिये. उसकी जांच करने के बाद उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि इसका पैर काटना होगा. कुछ दिनों के इलाज के बाद डा. सिंह ने उसके पैर को बिल्कुल ठीक कर दिया और वह चलते हुए वापस अपने घर लौट गया. सांसद ने कहा कि मैं किसी और की बात क्या कहूं. मेरे साला का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था. मुझे कहा गया कि उसका पैर काटना होगा, मैंने कहा कि कैसा एक्सीडेंट हुआ है कि 24 घंटे के अंदर पैर काटने की नौबत आ गई. उसे एम्स ले जाने की बात हो रही थी. मैंने कहा कि छोड़ो मेरे पास एक डॉक्टर है. मैंने डा. नागेन्द्र सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने व्हाट्सएप पर पूरी रिपोर्ट मंगाई. उन्होंने कहा कि मैं इसे ठीक कर दूंगा. चार दिन के बाद वह अपने पैर में चलने लगा. मैं हर साल 100 से अधिक लोगों को इनके पास इलाज के लिये भेजता हूं और वे मुफ्त में उनका इलाज करते हैं. बहरागोड़ा से लेकर पटमदा तक मेरा क्षेत्र है और वहां के लोगों के लिये ये देवता समान है. मैंने उनके नाम का प्रस्ताव पद्मश्री के लिये भेजा था.
इसके पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए डा. नागेन्द्र सिंह ने कहा कि उनका द्वार हमेशा ब्रह्मर्षि विकास मंच के लिये खुला रहेगा. मंच की ओर से कोई भी प्रस्ताव उनके पास आएगा तो वे उनका मुफ्त इलाज करेंगे. सामूहिक उपनयन संस्कार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में बहुतों का उपनयन संस्कार समय पर नहीं हो पाता है. मेरे साथ भी कुछ यही स्थिति रही. इस अवसर पर डा. सिंह को उनके योगदान के लिये मंच की ओर से सम्मानित किया गया. 17 बरूआ का सामूहिक उपनयन संस्कार सिदगोड़ा स्थित अमल संघ में हुलासगंज के आचार्य रंगेश शर्मा एवं उनके 7 सदस्यीय आचार्यों ने वैदिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न किया.मंचासीन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनारस के जगतगुरु दंडी स्वामी अनंत्तानंद जी महाराज, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, चिकित्सक डा. नागेन्द्र सिंह उपस्थित थे. मंच के अध्यक्ष रामप्रकाश पांडेय एवं महासचिव योगेन्द्र मौआर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र, जनेऊ, धार्मिक पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया

Share this News...