पोटका : पोटका के विधायक संजीव सरदार की पहल पर वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गंगा मेमोरियल हॉस्पीटल डिमना रोड के सहयोग से एक दिवसीय मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर स्थित तेंतला पंचायत भवन मे रविवार को किया जाएगा. यह शिविर गंगा मेमोरियल हॉस्पीटल के प्रमुख जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह (एमएस-एफएवाईएस) के देखरेख मे सुबह दस बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा. शिविर का उदघाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार करेंगे. शिविर मे मरीज को नि:शुल्क चिकित्सा के साथ-साथ दवा दी जाएगीा. इसके लिए प्रमुख रूप से डॉ दिलीप कुमार (एमडी, मेडीसीन एवं फिजिसियन), डॉ हरप्रीत सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ ललीत मिंज (बर्न एवं प्लॉस्टिक सर्जन), डॉ पियुष जैन (अर्थोपेडिक्स सर्जन), डॉ राम कुमार (एमबीबीएस, एमडी, मेडीसीन), डॉ पिंकी (गायनिक), डॉ सुरज कुमार मुर्मू (अर्थोपेडिक सर्जन), डॉ अभिषेक (चाईल्ड स्पेसलिस्ट), डॉ तापस बाला (बीडीएस, एमडी (ओराल डेंटल सर्जन), डॉ इशानी चक्रवर्ती (बीडीएस) एवं डॉ शशी कुमार (फिजिसियन) उपस्थित रहेंगे.