गोलमुरी क्लब में टिनप्लेट अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कमल कांत लाल की ‘हेल्थ ओनरशिप मैनुअल’ पुस्तक का विमोचन हुआl टिनप्लेट कंपनी के एमडी आर एन मूर्ति एवं उनकी पत्नी श्रीमती संध्या मूर्ति ने पुस्तक का विमोचन एवं लोकार्पण किया।
टिनप्लेट अस्पताल की चीफ मेडिकल सर्विसेस, डॉ. श्रीमती रेखा सिंह गांगुली ने प्रारंभ में पुस्तक के बारे में बताया कि आधुनिक जीवन ने हमारी जीवनशैली में जो बदलाव पैदा किया उसके कारण लोग कई तरह के रोगों के शिकार हो रहे हैंI पुस्तक यह बताती है कि हम कैसे अपने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाकर न केवल उन रोगों से बच सकते है, अपितु एक स्वस्थ एवं लंबा जीवन का आनंद उठा सकते हैं।
इस अवसर पर जुस्को के एमडी तरुण डागा के अलावा टिनप्लेट कंपनी के कई शीर्ष अधिकारीगण एवं टिनप्लेट अस्पताल के सभी चिकित्सक सहित कई अतिथिगण सिविल सर्जन डॉ. अरविंद लाल, ए. सी. एम. ओ. डॉ. साहिर पाल, आई. एम. ए. के प्रेसिडेंट, डॉ. जी. सी. माझी, सेक्रेटरी डॉ. सौरभ चौधरी उपस्थित थे।
सभी उपस्थित अतिथियों ने डॉ. कमल कांत लाल को इस जरूरी विषय पर पुस्तक लिखने के लिए बधाई दी और मंतव्य व्यक्त किया कि यदि इस पुस्तक में लिखी बातों को हर परिवार अपनाए तो एक स्वस्थ एवं खुशहाल समाज का निर्माण हो सकता है।