823 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य जांच तथा 2 लाख रूपये के दवाओं का हुआ निःशुल्क वितरण।
राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से तथा राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा आज बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा गाँव में मेगा स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ । पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इस गाँव के स्वास्थ्य शिविर में 10 विशेषज्ञ डाॅक्टरों के द्वारा 823 मरीजों का स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया । विभिन्न रोगों से संबंधित रक्त जांच, रक्तचाप जांच तथा हृदय रोग की जांच हेतु ईसीजी की सुविधा भी रोगियों को प्राप्त हुआ । चिकित्सकों के परामर्श पर लगभग 2 लाख रूपए की दवाईयां मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया गया । नेत्र रोग विशेषज्ञों के द्वारा मोतियाबिंद से संबंधित 35 रोगी चिह्नित किए गए जिनका आयुष्मान योजना के तहत 14 फरवरी को मानगो स्थित संजीव नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । इसी प्रकार कई मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत जमशेदपुर के अस्पतालों में नि:शुल्क आपरेशन कराये जायेंगे ।
राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी तथा प्रमुख गण्यमान्य नागरिकों के द्वारा अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना हम सबका सामाजिक कर्तव्य है । कोरोना काल में विभिन्न रोगों के मरीजों को इलाज कराने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखकर मार्च महीने तक 10 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन करने की योजना है ।
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा दवाइयां दी गई चिकित्सकों में डॉ. राजीव महर्षि न्यूरो & स्पाइन सर्जन डॉ. ऋतुराज कुमार जेनरल फिजीशियन, चेस्ट (फेंफड़ा रोग), टीबी & डाईबिटिज विशेषज्ञ, डॉ. निशा यादव प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. मनोज कु. यादव जेनरल सर्जन,डॉ. आर. नाथ शिशुरोग विशेषज्ञ & जेनरल फिजीशियन,डॉ. अर्चना गिरि दन्त चिकित्सक,डॉ. अलिमुद्दीन अहमद खान हृदय रोग विशेषज्ञ,डॉ श्याम कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, संजीव नेत्रालय जमशेदपुर, डॉ प्रकाश कुमार राय ऑडियो एवं स्पीच थेरेपी, डॉक्टर सरला मुर्मू के द्वारा अत्याधुनिक मशीन के द्वारा फुल बॉडी चेकअप किया गया।
शिविर में प्रमुख रूप से भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, भाजपा नेता रंजीत बाला, दीपक महापात्रा, बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, मुखिया सुनील सिंह मुन्डा, निर्मल मुर्मू, प्रमुख नेता गणेश हाँसदा, पियूष प्रधान, अमिताब महापात्रा, युवा नेता अभिजीत दास, मानिक दास,यादव पात्र, अमल बेरा, अरुण साव,कौशिक कुमार, लक्ष्मी कांत गिरि, हेमकांत भुईंया, मोतीलाल प्रधान, सुजीत पाल, संजय पाल, करम साव, पप्पू दंडपाट, उमाशंकर दास, सेवक बट्टब्याल, टोटन पाल, कांचन महापात्रा, श्यामल माईती, नवनीधर प्रधान, बिपल्व शंकर दे, राज महापात्रा, लिटू आईच, कमलकांत सिंह, रिंका नायक,सुशील मुंडा,महेंद्र प्रसाद राणा, रूपेश सिंह,नंदलाल पातर, हाबल गिरि, राखोहरी मुखी,वैद्यनाथ सिंह, मिहिर दलाई, रामहरि कांड,आशीष मंडल, देवी प्रसाद दुबे, मुन्ना पाल, शक्ति सिंह मुंडा,तापस दास, अरूप सिंह, प्रदीप दोलाई , मृणाल कांति भूंई, कार्तिक पैडा , लालमहोन टुडु,मानस भौमिक, किशोर मंडल, अमरेस मुंडा,मलय बाड़ी, संजय बारीक, आदि शामिल थे ।