एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नए प्राचार्य बने डा. जी एस बड़ाइक

डा.पी के बारला हो चुके सेवानिवृत्त, खाली था प्राचार्य का पद
जमशेदपुर, 10 मार्च : एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नए प्राचार्य डा. गौरी शंकर बड़ाइक बनाए गए. बुधवार की शाम सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई.
सरकार के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने अधिसूचना जारी कर एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का नया प्राचार्य डा. गौरीशंकर बड़ाई बनाया है. निवर्तमान प्राचार्य डा. पी के बारला 27 फरवरी को ही सेवानिवृत्त हो गए थे. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद प्राचार्य का पद खाली था. करीब दस दिनों से एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बिना प्राचार्य का चल रहा था. डा. जी एस बड़ाइक एमजीएम में हड्डी विभाग के प्राध्यापक पद पर पदस्थापित हैं. उन्हें अगले आदेश तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का नया प्राचार्य बनाया गया है. वे निकासी व व्यवयन का कार्य भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एमीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जो भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. नई सुविधाएं बहाल की जाएगी. उन्होंने कहा कि एमजीएम में सभी विषयों की पी जी पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा. सभी विभाग के विशेषज्ञों की भी नियुक्ति कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने जो खामियां गिनाई है उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जल्द सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी.

Share this News...