जमशेदपुर, 26 दिसंबर : भाजपा नेता विकास सिंह पर पुलिस दबिश को लेकर जहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता निशाने पर हैं, वहीं आज जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय कुमार के विकास सिंह के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलने की खबर ने एक नया सियासी भूचाल खड़ा कर दिया. भाजपा के नेता भी आरंभ के कुछ दिनों तक विकास के मुद्दे पर लगभग चुप्पी सी साधे हुए थे. दो चार दिनों के बाद ही भाजपा नेताओं की ओर से विकास के आवास पर पहुंचने एवं बन्ना गुप्ता के निशाने पर लिये जाने का सिलसिला शुरु हुआ.
ऐसे में आज डा. अजय कुमार जब विकास के आवास पर पहुंचे तो भाजपा से अधिक कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रेस सचिव संजय ठाकुर ने फेसबुक पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डा. अजय को गद्दार तक कह दिया. हालांकि बाद में संजय ठाकुर ने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया. उक्त पोस्ट में संजय ठाकुर ने लिखा था – डा. साहब भाजपा के लोग आपको वोट नहीं देंगे. इस चंदाखोर ने कांग्रेस के बहुत से साथियों को जेल भिजवाया है. मानगो की जनता को दंगे की आग में झोंकने की हिम्मत किया है. आज जब कानून अपना काम कर रहा है तो हमारे नेताजी पर झूठा आरोप लगा रहा है और कांग्रेस नेता होकर चंदाखोर का साथ दे रहे हैं. सब याद रखा जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता की भावना से खेलनेवालों को चुनाव में सबक सिखाएंगे. संजय ठाकुर के इस पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ कांग्रेसियों ने कहा कि जब बन्ना गुप्ता रघुवर दास से मिलते हैं तब तो किसी ने कांग्रेस का गद्दार नहीं कहा. ऐसे में डा. अजय को लेकर इस तरह की बातें क्यों कही जा रही है.
विदित हो कि डा. अजय कुमार भाजपा नेता विकास सिंह के आवास में जाकर विकास सिंह की धर्मपत्नी और बच्चों से मिलकर विगत दिनों विकास के आवास पर पड़े पुलिस छापा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि जिसदिन घटना घटी उसदिन वह शहर में नहीं थे और उस घटना से डॉ अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने भी इसी शहर में पुलिसिंग की है और वह समाज में हो रहे विकृतियों और अपराधियों को समाप्त करने के लिए पुलिसिंग की थी न कि किसी राजनेता के दबाव में कानून से हटकर काम किया था. डॉ अजय कुमार ने पुलिसिया कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए कहा कि विकास सिंह कोई पेशेवर अपराधी या आतंकवादी नहीं है जो पुलिस रात एक बजे घर में छापामारी की. डॉ अजय कुमार ने कहा कि पर्दे के आगे या पीछे से जो भी व्यक्ति साजिश कर रहा है वह अपने घिनौनेपन का असली चेहरा समाज को दिखा रहा है. डॉ अजय कुमार ने विकास की धर्मपत्नी पूनम सिंह को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति पर उनसे संपर्क करें.