जमशेदपुर, 28 जनवरी (रिपोर्टर) : डा. अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल ने सात साल पूरे कर लिये हैं. आज इस अवसर पर अस्पताल परिसर में एक संक्षिप्त समारोह कर डा. अभिषेक एवं उसकी संचालिका ज्योति ने केक काटकर खुशियां बांटी. डा. अभिषेक ने कहा कि नीचे से ऊपर जाने का मजा ही कुछ और होता है. उन्होंने सभी कर्मियों और चिकित्सकों तथा शहरवासियों के प्रति आभार जताया जिनके सहयोग और विश्वास से आज अस्पताल ने एक ख्याति अर्जित की. विदित हो कि शिशु एवं मातृत्व अस्पताल के साथ शुरू किये गए इस सेवा प्रकल्प में आज सभी प्रकार का इलाज होता है. इन 7 सालो में नई तकनीकों के साथ कई सफल उपचार किये गये. आज यहां कई ख्यातिप्राप्त सफल विशेषज्ञ चिकित्सक जुड़़े जबकि शुरु में मात्र गिनती के कुछ डॉक्टर मिले थे. अस्पताल में कई सफल ऑपरेशन हुए जिसमे बच्चों को असंभव परिस्थितियों में भी जीवनदान मिल गया. आज यहां केवल बच्चों एवं माताओं का ही उपचार नहीं होता, बल्कि सभी प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे चाइल्ड, गायनोक्लोजिस्ट, ईएनटी, न्यूरो, लेप्रोस्कॉपी, फेसियोथैरेपी जैसे विभागों का संचालन हो रहा है. इसके अलावा एक ही छत के नीचे एक्स-रे, ओएई, बिलीकेयर, यूएसजी, ईईजी की सुविधा के साथ दवाएं भी उपलब्ध है. उन्होंने घोषणा की कि प्रबंधन एक साल के अंदर नये अस्पताल भवन की नींव रखने जा रहा है.