जमशेदपुर : डा. अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी अस्पताल में विगत दिनों दो ऐसे शिशुओं का जन्म हुआ, जिनका वजन बेहद कम होने के कारण उनमें कई प्रकार के चिंताजनक लक्षण देखे गये जिनमें एक नहीं रोना प्रमुख था. आम तौर पर औसत वजन से कम होने पर बच्चों की जीवन रक्षा कठिन हो जाती है. इनमें एक बच्चे का जन्म 1.1 किग्रा. जबकि दूसरे का मात्र 1.01 किग्रा. ही था. अस्पताल के संचालक एवं वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक कुमार और डा. प्रदीप सिंह ने उन्हें अपनी निगरानी में उपचार के लिये एनआईसीयू में भर्ती किया. दस दिनों की निगरानी के बाद बच्चे बिल्कुल स्वस्थ्य हो गये और उनके मातापिता घर ले गये.
उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में नयी तकनीकवाले उच्च मापांक और एनआईसीयू सुविधा के साथ अपडेटेज वर्जन वेंटिलेटर हेपोथर्मिया मशीन, आईफ्लो, वार्मर और नियोनेटर से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है. कोल्हान में यह अस्पताल शिशु इलाज के लिये तेजी से स्थापित हो रहा है. ऐसी सुविधाओं के चलते ऐसे गंभीर लक्षणवाले अनेकों बच्चों के सफल उपचार डा. अभिषेक व उनकी टीम लगातार कर रहे हैं. पिछले दिनों ही नाभि से आंत निकलने की शिकायत पर एक बच्ची का सफल ऑपरेशन कर वैकल्पिक भोजन द्वार बनाया गया.