डीपीएस बोकारो के ऋषि ने विश्व के 113 देशों के 11 लाख छात्रों के बीच पाया प्रथम स्थान


बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के 12वीं कक्षा के छात्र ऋषि दिव्य कीर्ति ने वैश्विक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गंगा क्वेस्ट 2021 के ग्रैंड फिनाले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसे इस प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। इस प्रतिष्ठित ऑनलाइन वैश्विक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विश्व के 113 देशों के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
गंगा, नदियों और पर्यावरण पर केंद्रित इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय जल मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा ट्री क्रेज फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की अवधारणा पहली बार 2019 में एक शैक्षिक कार्यक्रम के रूप में लोगों को, विशेष रूप से विद्यार्थियों को गंगा नदी और देश की अन्य नदियों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए की गई थी।
11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित लाइव क्विज ग्रेड-3 श्रेणी में ऋषि दिव्य कीर्ति प्रथम स्थान पर रहे और उन्हें गंगा क्वेस्ट 2021 का ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता चार राउंड में हुई। अंतिम दौर में, ऋषि दिव्य कीर्ति 36 अन्य लोगों में शामिल थे, जिन्होंने अंतिम दौर में जगह बनाई। ऑनलाइन लाइव फाइनल राउंड के लिए स्क्रीनिंग के बाद ऋषि सहित 12 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के लिए ऋषि ने 11 अन्य प्रतियोगियों को हराया।
गंगा दशहरा यानि 20 जून 2021 को ऋषि दिव्य कीर्ति को लैपटॉप, नॉलेज किट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।
ऋषि के पिता यू के सिंह एक शिक्षक हैं जबकि उनकी मां अंजू सिंह एक गृहिणी हैं। ऋषि के पिता ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेटे की शानदार सफलता से खुश हूं। मैं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य और सभी शिक्षकों को उनके आशीर्वाद और समर्थन के लिए विशेषरुप से धन्यवाद देता हूं।

अपनी खुशी साझा करते हुए ऋषि ने कहा-मैं इस पुरस्कार का श्रेय अपने स्कूल, शिक्षकों और अपने माता-पिता को देता हूं जिन्होंने मुझे इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगातार मार्गदर्शन और प्रेरित किया है।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने ऋषि दिव्य कीर्ति को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऋषि ने शानदार प्रदर्शन से अपने स्कूल, झारखंड राज्य के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है। श्री गंगवार ने कहा कि यह ऋषि की कड़ी मेहनत और लगन है जिसने उसे यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने ऋषि के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share this News...