पहले घर से ले भागा, फिर दहेज की मांग कर मार डाला

जमशेदपुर, 29 जनवरी . कदमा मिथिला पथ निवासी प्रकाश कुमार साव की पत्नी की मौत पर पत्नी के पिता मुनीलाल साहू ने हत्या की आशंका व्यक्त की. मुनीलाल साहू ने इस संबंध में कल कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने आज आईपीसी 304 (बी)/34) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी. मुनीलाल साहू भालूबासा सीतारामडेरा थाना के निवासी हैं. उनका कहना है कि उनकी 29 वर्षीया बेटी सुषमा की हत्या दहेज की लालच में कर दी गई जिसमें उसके पति प्रकाश कुमार साव के अलावा श्वसुर मेवालाल साव, संतोष कुमार साव, प्रकाश की मां शामिल है. हत्या करने के बाद आत्महत्या का रुप देते हुए फांसी पर लटका दिया गया. मुनीलाल साहु का कहना है कि उनकी बेटी की शादी सर्वप्रथम प्रकाश साव से पांच लाख रुपये दहेज में तय हुई थी, लेकिन सगाई के दिन ही लडक़े के परिवारवालों ने दस लाख रुपये की मांग उठाई थी, जिसपर शादी टूट गई थी. लेकिन उसी रात प्रकाश साव अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर आया और उनकी बेटी सुषमा को फुसलाकर भगा ले गया. इस दौरान सगाई के लिये रखी गई पांच लाख रुपये रकम और कुछ सोने चांदी के जेवरात भी लेकर भाग गया. भागने के बाद दोनों ने विवाह कर लिया था, लेकिन उनसे कभी मिलने नहीं दिया. कल अचानक प्रकाश साव ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि बेटी ने फांसी लगा ली. इस सूचना के बाद वे कल थाना पहुंचे थे.

Share this News...