शाही स्नान, पूजा, नदी आरती व भजन संध्या में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
जमशेदपुर, 17 फरवरी (रिपोर्टर) : स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता की पहल पर कल, शिवरात्रि पर सोनारी दोमुहानी के संगम तट पर ‘आस्था के महासंगम’ के तहत कई धार्मिक आयोजन किये जाएंगे. इसकी तैयारियां कई दिनों से जारी है. कार्यक्रम स्थल को साफ-सुथरा कर कालीन बिछाया गया है. स्टेज निर्माण का कार्य देर रात तक जारी है. आज सुबह मंत्री श्री गुप्ता ने अपने सहयोगी व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजन स्थल का दौरा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
तय कार्यक्रम के अनुसार कल, शनिवार को सुबह सुबह 5 बजे साधु संत सांकेतिक रुप से शाही स्नान करेंगे. इसके बाद पूर्वाह्न 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंडित शास्त्री जी के नेतृत्व में शिव पूजन और जलाभिषेक होगा,े जिसमें आम जनता की भी भागीदारी रहेगी. इसके उपरांत अपराह्न 5.15 बजे से काशी के अस्सी घाट के 11 पंडित आचार्य मोहित के नेतृत्व में भव्य स्वर्णरेखा आरती की जाएगी तथा संध्या 6.45 बजे से विराट भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमे भोजपुरी गायक भरत शर्मा शिव और माता के भजनों की अमृत वर्षा करेंगे.