चांडिल : सिल्ली रांगामाटी मार्ग पर पिलीद जंगल चांदनी चौक के पास बॉर्डर के समीप मंगलवार शाम सात बजे के करीब दो अपराधियों ने हथियार की नोक पर ग्रामीण चिकित्सक आनंद महतो की बाइक, मोबाइल व नकद रुपया लूट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण चिकित्सक आनंद महतो मिलन चौक स्थित अपना चेंबर बंद कर बाइक संख्या जे एच 01 बी 5525 से अपने घर तिलाईपीड़ी जाने के दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार की नोक पर लूटपाट किया। इस दौरान अपराधियों ने डॉक्टर के पास से उनके बाइक, बैग, नगद रुपया और मोबाइल फोन लूट लिया। वही घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी है।