कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कल से होने वाले कथा आयोजन को लेकर चांडिल एसडीओ गिरजा शंकर महतो ने आज थाना प्रभारी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा। मजिस्ट्रेट के अधीन पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। सरायकेला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में ही स्थल का निरीक्षण किया था। संभवतः आज फिर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक स्थल निरीक्षण करने आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था देखेगी। वन भूमि में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वन विभाग द्वारा आयोजकों को अनुमति दी गई हैं। ग्रामसभा की अनुमति ली गई हैं या नहीं, इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है। इस विषय पर जानकारी प्राप्त किया जाएगा।
डोबो गांव के पारंपरिक ग्रामप्रधान शंकर सिंह ने कहा कि बगैर ग्रामसभा के भव्य कथा आयोजन किया जा रहा है। यह क्षेत्र संविधान की पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आता है, ऐसे में बगैर ग्रामसभा की अनुमति से कार्यक्रम करना, कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामसभा के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर शिकायत की जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा कि जिस वन भूमि में कार्यक्रम आयोजित है, वहां पर आयोजकों द्वारा एक डीप बोरिंग करवा दी गई हैं जो वन विभाग के शर्तों का उल्लंघन है। अभी डीप बोरिंग की पाइप को कपड़े से बांधकर बंद कर दिया है और उसमें मिट्टी डालकर ढंक दिया गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि आयोजकों द्वारा वन भूमि पर स्थायी तौर कब्जा करने की यह एक सुनियोजित कार्यक्रम है।